Advertisement
विद्युत विभाग के छापेमारी दल के साथ मारपीट, जेइ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिंद (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने गई टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गयी है. उक्त आशय की प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कुंदन कुमार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुबोध कुमार सिंह, शंभु […]
बिंद (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने गई टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गयी है. उक्त आशय की प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कुंदन कुमार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुबोध कुमार सिंह, शंभु सिंह तथा सुबोध कुमार द्वारा अवैध रूप से टोका लगा कर बिजली चोरी की जा रही थी. उन पर 71 हजार 2 सौ 35 रुपये राजस्व की क्षति का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि जांच दल में शामिल कनीय अभियंता तरुण कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा, शंकर दयाल शर्मा व धीरेंद्र कुमार द्वारा भी मारपीट करने, नगद रुपये छीनने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में चार नामजद तथा 50 अन्य ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसमें सोनू झा, सकेंद्र सिंह, कारू सिंह व प्रवीण सिंह के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement