भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय थाना क्षेत्र स्थित बादी बगीचा में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में भारी मात्र में अवैध शराब बरामद की गयी. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कर रहे थे. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बादी बगीचा में अवैध रूप से शराब का पाउच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 8:42 PM
कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय थाना क्षेत्र स्थित बादी बगीचा में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में भारी मात्र में अवैध शराब बरामद की गयी. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कर रहे थे. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बादी बगीचा में अवैध रूप से शराब का पाउच का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ हीं प्रशासन के कान खड़े हो गये और बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह एएसआइ अरुण कुमार सिंह एवं कामेश्वर सिंह ने शासन बल के जवानों के साथ छापेमारी की, जहां से चौबीस सौ अवैध पाउच, भारी मात्र में रैपर एवं शराब बनानेवाला मशीन बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में बादी गांव निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र अजीत कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. शराब निर्माता रात्रि का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि अजीत कुमार पूर्व में भी शराब के अवैध निर्माण के जुर्म में जेल जा चुका है. इस कार्रवाई से शराब की अवैध निर्माण करनेवालों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version