30 हजार नकद समेत दो लाख की चोरी
बिहारशरीफ : शहर में एक बार फिर उत्पात पर बदमाश उतारू हो गये हैं. दिनदहाड़े सड़क पर छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी घर से नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. घटना मंगलवार की देर रात शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर गांव में घटी. बताया जाता […]
बिहारशरीफ : शहर में एक बार फिर उत्पात पर बदमाश उतारू हो गये हैं. दिनदहाड़े सड़क पर छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी घर से नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. घटना मंगलवार की देर रात शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर गांव में घटी.
बताया जाता है कि गांव निवासी लेखा कुमार के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर रखे तीस हजार नकद सहित करीब दो लाख की संपत्ति चोरी करने में चोर कामयाब रहे. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने पूरी जानकारी गृहस्वामी से ली. इस संबंध में पीड़ित द्वारा कांड दर्ज कराया गया है.
सोहसराय थाने की पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने दावे के साथ कहा कि पुलिस शीघ्र ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि तीन दिन पूर्व पत्रकार राजीव वर्मा के पिता से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने नकद एक लाख की छिनतई कर ली थी. इस मामले में भी पुलिस को विशेष सफलता अभी तक नहीं मिल पायी है.