शुरू हुई छठ घाटों की सफाई

बिहारशरीफ : दीपावली व छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी पूरी तरह से गंभीर हो चुका है. बुधवार को जहां जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने स्वयं अधिकारियों के साथ कई छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. वहीं निगम भी तत्परता से कार्यों को पूरा करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 5:32 AM

बिहारशरीफ : दीपावली व छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी पूरी तरह से गंभीर हो चुका है. बुधवार को जहां जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने स्वयं अधिकारियों के साथ कई छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. वहीं निगम भी तत्परता से कार्यों को पूरा करने में जुट गया है.

छठ घाटों की पहचान कर वहां मौजूद तमाम समस्याओं को दूर करने का प्रयास शुरू हो गया है. नगर निगम द्वारा गुरुवार को सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर तालाब की साफ-सफाई शुरू की गयी है. लगभग आधा दर्जन मजदूर तालाब में फैले जमड़ी, जलकुंभी, घास तथा अन्य कचरों को हटाते देखे गये. मौके पर पहुंचे नगर निगम के मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि समय रहते नगर निगम के सभी छठ तालाबों की सफाई कर उसे दुरुस्त कर दिया जायेगा.

छठ व्रतियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था की जायेगी. छठ घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कम बारिश होने की वजह से अधिकांश तालाबों तथा छठ घाटों में पानी की किल्लत है. इसलिए जहां आस पास में बोरिंग उपलब्ध है,

वहां बोरिंग के माध्यम से पानी जमा किया जायेगा. छठ व्रतियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद सज्जन कुमार, नगर निगम के सफाई निरीक्षक राजा बाबू, चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, मो. अजीज आदि मौजूद थे.

राजगीर. छठ घाटों की सफाई और दीपावली को ले एसडीओ ने कार्यालय स्थित सभागार में अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव ने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद दीपावली और छठ पूजा शुरू हो रहे हैं.

इस लिहाजा से सफाई व्यवस्था, बिजली आपूूर्ति व पेयजल की सुनिश्चित आपूर्ति करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की जाती है. इसमें सर्वाधिक भीड़ बड़गांव में होती है.
छठ वर्ती यहां दूरदराज से आते हैं. यहां तक की जानकारी के मुताबिक विदेश में रहने वाले लोग भी छठ के पावन मौके पर छठ करने घर आते हैं. नेपाल से भी लोग आते हैं.
खास कर बड़ गांव का सूर्य तालाब को अविलंब सफाई करने और वहां की सुरक्षा सफाई, स्वास्थ्य सेवा, यातायात व्यवस्था, बिजली आदि के लिए दिशा निर्देश दिये.
वहीं राजगीर का सूर्य कुंड, झुनकी बाबा मंदिर का तालाब, हसनपुर सहित आदि स्थानों के विषय में समुचित सुविधा व सुरक्षा के लिए अधिकारियों से विमर्श कर उन्हें त्वरित कार्य शुरू करने का निदेश दिया. बैठक में अनुमंडल के सीओ, बीडीओ व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version