स्मार्ट सिटी के लिए करें वोटिंग
बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण की दौड़ में बिहारशरीफ नगर निगम शामिल हो सके इसके लिए भागीरथी प्रयास की जा रही है. गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में डीएम डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 6, 2015 5:33 AM
बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण की दौड़ में बिहारशरीफ नगर निगम शामिल हो सके इसके लिए भागीरथी प्रयास की जा रही है. गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में डीएम डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गयी.
डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में शहर शामिल हो इसके लिए अधिकतम लोगों को वोटिंग करना होगा. जनता द्वारा की गयी वोटिंग के आधार पर सरकार द्वारा बनाये गये मापदंड के अनुसार 20 नंबर हासिल होगा. दूसरे चरण में स्थान मिलने पर ही नगर निगम को वर्ष 2016 से रुपये मिल सकेंगे.
विकास का प्रपोजल तैयार करने को ले कंसलटेंट के द्वारा तैयार की गयी विकास की रुपरेखा को इस साल के दिसबंर माह तक केन्द्र सरकार के पास भेजना होगा. योजना की खास बात यह है कि दो साल तक केन्द्र सरकार द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी.
पांच साल में मिलेगे एक हजार करोड़ रुपये
स्मार्ट सिटी के तहत पांच साल में बिहारशरीफ नगर निगम को एक हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम को हर वर्ष दो सौ करोड़ दिये जाने का प्रावधान है.
तीन प्रकार से दिया जा सकता है स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल :
स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर प्रोपोजल निर्माण की योजना के तहत तीन प्रकार का प्रोपोजल देने के लिए तीन प्रकार का चयन किया गया है. इन्हीं तीन में से कोई प्रकार का प्रयोग करते हुए शहर में स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप दिया जायेगा.
तीनों तरहों के प्रपोजल में पहले प्रपोजल के तहत शहर का पुन:निर्माण करना है जिसके तहत पुर्ननिर्माण के लिए शहर को तोड़ कर विकसित करना शामिल है. वहीं दूसरी प्रोपोजल में शहर के दायरे को बढ़ाते हुए खाली क्षेत्रों में नया शहर बसाना एवं तीसरे प्रपोजल में वर्तमान में शहर की स्थिति में संसाधनों को विस्तृत करते हुए शहर को स्मार्ट सिटी की ओर ले जाना शामिल है.
इसके तहत क्षेत्र में वाटर सीवरेज की व्यवस्था, अंडग्राउंड नाले का निर्माण, कचरा प्रबंधन सहित अन्य कार्यों को प्रमुखता देना शामिल है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना स्मार्ट सिटी का सपना साकार नहीं हो सकता.
इस मौके पर उपमेयर शंकर कुमार, डा.श्याम बिहारी, डाॅ फैसल अरशद, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविन्द कुमार सिंह, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, समेत शहर के चिकित्सक, अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद थे.