अपराधियों ने युवक से 49 हजार लूटे
अस्थावां : बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे युवक से दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 49 हजार रुपये लूट लिये़ विरोध करने पर लुटेरों ने पिस्तौल के बट से मार कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार को बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव के समीप पाड़पर […]
अस्थावां : बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे युवक से दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 49 हजार रुपये लूट लिये़ विरोध करने पर लुटेरों ने पिस्तौल के बट से मार कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार को बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव के समीप पाड़पर हुई. कथराही निवासी राजीव रंजन यादव पीएनबी की शाखा से 49 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहा था. राजीव ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बिंद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.