10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपाधापी से होता है संघर्ष

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज कल लोगों में आपाधापी मची है. हर कोई दूसरे को पछाड़ कर आगे निकलने की फिराक में है. इस प्रकार की प्रवृत्ति समाज व देश के लिए घातक है. इससे समाज में आपसी संघर्ष पैदा होता है. मुख्यमंत्री गिरियक प्रखंड के पावापुरी में भगवान महावीर […]

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज कल लोगों में आपाधापी मची है. हर कोई दूसरे को पछाड़ कर आगे निकलने की फिराक में है. इस प्रकार की प्रवृत्ति समाज व देश के लिए घातक है. इससे समाज में आपसी संघर्ष पैदा होता है. मुख्यमंत्री गिरियक प्रखंड के पावापुरी में भगवान महावीर के 2539वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. भगवान महावीर ने दुनिया को अहिंसा का संदेश दिया था. सभी जीव-जंतुओं से प्रेम करने का संदेश दिया था.

उन्होंने कठोर तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि मगध की भूमि बहुत पवित्र है. यहां पावापुरी, राजगीर व नालंदा जैसे पवित्र स्थल हैं. जैन धर्म के 24वें र्तीथकर भगवान महावीर एवं बुद्ध दोनों की यह भूमि रही है. हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि यहां पर जन्म लिये हैं. पावापुरी के जल मंदिर में भगवान महावीर का जन्म हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान उमड़ी भीड़ ने एक-एक चुटकी मिट्टी उठायी थी, जिससे बड़ा तालाब हो गया. पावापुरी मेडिकल कॉलेज का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की सेवा अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी. इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने संत शोभन सरकार को पहुंचे हुए महात्मा बताते हुए कहा कि उनके कहने पर 1000 टन सोना निकालने के लिए खुदाई हो रही है. उन्होंने कहा कि नालंदा में ऐसे कई जगह हैं, जहां खुदाई की जाये तो काफी धन मिल सकता है. कुंडलपुर का उल्लेख करते हुए कहा कि दिगंबर जैन समाज के अनुसार यहां के कुंडलपुर में भगवान महावीर का जन्म हुआ था. हमारी कोशिश है कि सभी जैन तीर्थ स्थलों पर जैन समाज के लोग आएं. इससे स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा. उन्होंने लोगों से जीओ और जीने दो के मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर सीएम ने जैन धर्म की पुस्तक ‘‘बिहार के जैन तीर्थ’’ का विमोचन किया. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद हीरा बिंद, पूर्व मंत्री एसपी तरुण, प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव, मेहता ज्ञानचंद, प्रदेश सचिव उपेंद्र कुमार विभूति, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नदीम जफर, पूर्व विधान पार्षद कपिल देव सिंह, महासचिव अविनाश मुखिया, बिहार स्टेट दिगंबर जैन क्षेत्र कमेटी अजय कुमार जैन, विजय कुमार जैन सहित दिगंबर जैन कमेटी पावापुरी के सभी पदाधिकारी, डीएम पलका साहनी, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें