नालंदा : नालंदा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में सोमवार की देर शाम रिटायर जनसेवक और उनके पोते को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस कांड को लेकर नालंदा थाने में तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल की ए […]
नालंदा : नालंदा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में सोमवार की देर शाम रिटायर जनसेवक और उनके पोते को असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस कांड को लेकर नालंदा थाने में तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल की ए ग्रेड नर्स बिंदु कुमारी के ससुर रिटायर्ड जनसेवक 70 वर्षीया सीताशरण प्रसाद और उनके बेटे विवेक रंजन उर्फ गोलू को लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बिंदु की मानें तो उनके ससुर लाठी के सहारे चलते हैं.
रात में घर की ओर आने के दौरान उनकी लाठी उमेश यादव में भूल से सट गयी. इसी बात को लेकर वे गहरे रूप से नाराज हो गये और दादा-पोते की लाठी-डंडे से धुनाई कर दी. इस कांड में विवेक रंजन का सिर फट गया और उदय यादव के खिलाफ नालंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.