बड़गांव छठ घाट पर मुकम्मल स्वास्थ्य सेवाएं
बिहारशरीफ : प्रसिद्ध बड़गांव छठ घाट पर भगवान भास्कर की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरत के अनुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर ठोस कदम उठाया गया है. सिविल सर्जन ने बड़गांव छठ घाट पर श्रद्धालुओं एवं आंगतुकों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सेवा […]
बिहारशरीफ : प्रसिद्ध बड़गांव छठ घाट पर भगवान भास्कर की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरत के अनुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर ठोस कदम उठाया गया है.
सिविल सर्जन ने बड़गांव छठ घाट पर श्रद्धालुओं एवं आंगतुकों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी है. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधी में योगदान कर श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें.