Loading election data...

श्री विधि से खेती करना लाभदायक

बिहारशरीफ : स्थानीय आत्मा के सभागार में मंगलवार को श्री विधि से संबंधित जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन सहायक कृषि निदेशक, पटना प्रमंडल, देवनाथ प्रसाद, स्वयंसेवी संस्था प्राण के टीम लीडर अनिल कुमार व तकनीकी सहायक अक्षयनंदन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर सहायक कृषि निदेशक पौधा संरक्षण देवनाथ प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

बिहारशरीफ : स्थानीय आत्मा के सभागार में मंगलवार को श्री विधि से संबंधित जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन सहायक कृषि निदेशक, पटना प्रमंडल, देवनाथ प्रसाद, स्वयंसेवी संस्था प्राण के टीम लीडर अनिल कुमार व तकनीकी सहायक अक्षयनंदन प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर सहायक कृषि निदेशक पौधा संरक्षण देवनाथ प्रसाद ने कहा कि श्री विधि न केवल धान की बल्कि अन्य फसलों में भी काफी कारगर है. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद विषय वस्तु विशेषज्ञ, किसान सलाहकार व बीआरपी प्राण के कार्यकर्ताओं से इस विधि को अन्य फसलों में अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करने का आह्वान किया.

जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने कहा कि पूर्व में प्राण व जीविका दोनों ने कृषि विभाग के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में श्री विधि को लोकप्रिय बनाने में अगर किसी का विशेष योगदान है तो वो है प्राण के टीम लीडर अनिल कुमार का. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्राण आज भी नालंदा में कार्यरत है. उन्होंने श्री विधि को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने धान की खेती में लगने वाले कीट-व्याधि का उल्लेख करते हुए उससे बचाव के तरीके बताये. जीविका के जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि जीविका के द्वारा श्री विधि का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उसे किसानों तक पहुंचाने में पूरी टीम लगी हुई है और इस पर कार्य कर रही है.

कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2012-13 की उपलब्धि तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर क्रियान्वयन किया जायेगा. कार्यक्रम में श्री विधि धान, श्री विधि गन्ना एवं श्री विधि तेलहन फसलों पर तकनीकी एवं उसकी उपलब्धियों पर विशेष चर्चा की गयी. इस कार्यशाला में विषय वस्तु विशेषज्ञ, किसान सलाहकार, बीआरपी प्राण के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

* किसान होंगे खुशहाल
जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में मंगलवार को विशेष अभियान चला कर खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री विधि से धान की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया. वेन प्रखंड मुख्यालय में महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य सचेतक ने कहा कि जिले में बृहद पैमाने पर श्री विधि से धान की खेती के प्रति किसानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि धान की उत्पादकता बढ़े तथा किसान खुशहाल हो सकें.

सरकार किसानों की समृद्धि व कृषि के विकास के लिए कृषि संयंत्रों के साथ हीं श्री विधि से खेती के लिए अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता एवं प्रशिक्षण देने का काम कर रही है. किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिलने पर किसान खुशहाल होंगे. चंडी प्रखंड मुख्यालय में महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार ने किया. इस मौके पर किसानों के बीच बीज का वितरण कार्य का भी शुभारंभ किया गया.

कृषि वैज्ञानिक डॉ मणिकांत प्रभाकर एवं जिला परामर्शदाता कुमार किशोर नंदा, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह आदि ने श्री विधि से धान की खेती के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. बिंद प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने महोत्सव का शुभारंभ किया.

इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ आनंद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत एवं जनप्रतिनिधियों ने किसानों को श्री विधि से धान की खेती के गुर बताये. इसके अलावा मक्का एवं अरहर की खेती के उन्नत तकनीक की भी किसानों को जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version