भीषण गरमी में आपूर्ति बाधित
* रविवार को आयी आंधी से 13 विद्युत टावर हुए ध्वस्तबिहारशरीफ : रविवार को आये तूफान ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चरमरा दिया है. उच्च शक्ति वाले कई विद्युत टावर तूफान में ध्वस्त हो गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि तूफान के कारण भिन्न-भिन्न लाइनों के […]
* रविवार को आयी आंधी से 13 विद्युत टावर हुए ध्वस्त
बिहारशरीफ : रविवार को आये तूफान ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चरमरा दिया है. उच्च शक्ति वाले कई विद्युत टावर तूफान में ध्वस्त हो गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि तूफान के कारण भिन्न-भिन्न लाइनों के 13 उच्च विद्युत आपूर्ति वाले टावर ध्वस्त हुए हैं.
उन्होंने बताया कि तेनुघाट से बिहारशरीफ को बिजली आपूर्ति करने वाली 220 मेगावाट की लाइन में नवादा जिले में तीन टावर ध्वस्त हो गये हैं. इस कारण तेनुघाट से बिहारशरीफ को मिलने वाली बिजली पर असर पड़ा है. फिलहाल तेनुघाट से बिहारशरीफ को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
श्री सिंह ने बताया कि बिहारशरीफ-बोधगया 220 मेगावाट विद्युत लाइन में नालंदा व सिलाव के बीच छह विद्युत टावर ध्वस्त हो गये हैं. इस लाइन से बिहारशरीफ से बोधगया को बिजली आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि इस लाइन के टावर ध्वस्त होने से बोधगया को बिहारशरीफ से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि बोधगया को बिजली आपूर्ति के लिए दो लाइन की व्यवस्था है.
इधर, बिहारशरीफ-शेखपुरा 132 केवीए लाइन में बरबीघा के पास चार टावर ध्वस्त हो गये हैं. इस कारण बिहारशरीफ-शेखपुरा लाइन से आपूर्ति बाधित है. शेखपुरा को फिलहाल बिजली की आपूर्ति बिहारशरीफ से हथिदह के रूट से हो रही है. अधीक्षण अभियंता श्री सिंह ने बताया कि ध्वस्त टावरों को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताया कि एक सप्ताह के अंदर बिहारशरीफ-तेनुघाट, बिहारशरीफ-बोधगया व बिहारशरीफ-शेखपुरा लाइन को ठीक कर लिया जायेगा.