Loading election data...

पत्नी की पुण्यतिथि पर गांव पहुंचे सीएम

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पत्नी मंजू देवी की छठी पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद वह सबसे पहले अपने घर के पास स्थित देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह वैद्यराज स्व रामलखन वाटिका पहुंचे. वाटिका में लगी पिता स्व रामलखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पत्नी मंजू देवी की छठी पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद वह सबसे पहले अपने घर के पास स्थित देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.

इसके बाद वह वैद्यराज स्व रामलखन वाटिका पहुंचे. वाटिका में लगी पिता स्व रामलखन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद उन्होंने माता परमेश्वरी देवी की प्रतिमा और फिर पत्नी मंजू देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री की आंखें भर आयीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व मंजू देवी व अन्य प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाये. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक आवास गये और घर की रखवाली करनेवाले सीताराम से कुशल क्षेम पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला पटना के लिए रवाना हो गया.

इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, आरसीपी सिंह, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, पूर्व विधायक इ सुनील, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव अविनाश मुखिया, जदयू किसान प्रकोष्ठ के वरुण कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मुन्ना सिद्दीकी, विवेक प्रताप, अमरेंद्र कुमार मुन्ना, पप्पू बनौलिया, महमूद बक्खो, आशिष चंद्रवंशी, रोशन कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version