बनाया जायेगा ग्रेटर बिहारशरीफ
बिहारशरीफ : शहर का विस्तार कर ग्रेटर बिहारशरीफ बनाया जायेगा. स्मार्ट सिटी के तहत शहर का विस्तार किये जाने का प्रस्ताव है. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में शहर का विस्तार करने की योजना है. स्मार्ट शहर के तहत तीन तरह से सिटी का विकास करने की योजना थी. इसमें वर्तमान स्थिति में शहर का पुननिर्माण […]
बिहारशरीफ : शहर का विस्तार कर ग्रेटर बिहारशरीफ बनाया जायेगा. स्मार्ट सिटी के तहत शहर का विस्तार किये जाने का प्रस्ताव है. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में शहर का विस्तार करने की योजना है. स्मार्ट शहर के तहत तीन तरह से सिटी का विकास करने की योजना थी. इसमें वर्तमान स्थिति में शहर का पुननिर्माण करना.
शहर को तोड़ कर नया लुक देकर विकास करना व तीसरा नया शहर बनाना.इन तीनों प्रस्तावों में से नया शहर को विस्तार करने पर ही अधिकतम लोगों ने अपनी राय दी है. साथ ही शहर में बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना. नया ग्रेटर बिहारशरीफ के तहत नालंदा तक शहर का विकास करने की योजना है.
नये शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने का भी है प्रस्ताव: पर्यटक स्थलों को इससे जो़ड़कर भी शहर नया बनाने का प्रस्ताव है. बिहारशरीफ से लेकर नालंदा के आस-पास के एरिया का विकास करना भी स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है.
पर्यटन का बढ़ावा देने के क्षेत्र के लोगों को कई फायदे होंगे .वही नया शहर खुबसुरत व आकर्षक होगा. नये शहर की खास बात यह होगी कि मुख्यालय बिहारशरीफ ही रहेगी. नगर निगम की सभी कार्यो का संचालन वर्तमान कार्यालय से ही की जायेगी.
एक लाख लोगों से राय लेने की है योजना:
अधिकतम लोगों द्वारा दी गयी राय के आधार पर ही स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में जगह मिल सकेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा एक लाख लोगों से राय ली जायेगी.नगर आयुक्त कौशल कुमार का कहना है जनता की राय बेहद जरूरी है.
ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह से बिहारशरीफ की जनता राय दे. ऑन लाइन के तहत माईजीओवीइनडॉट कॉम पर लौग ऑन कर सकते है. ऑफ लाइन के तहत नगर निगम से फार्मेट में दी गयी विवरण को जमा करना होगा. अधिकतम लोगों से राय लेने के लिए शहर के सभी वार्ड पार्षदों को पांच-पांच सौ फार्मेट दिये गये है.