profilePicture

राजगीर महोत्सव की तैयारी में जुट जाएं अधिकारी: डीएम

बिहारशरीफ : 28 नवंबर से शुरू होने वाले 15 दिवसीय राजगीर महोत्सव की तैयारी के लिए गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम डाॅ त्याग राजन ने सभी अधिकारियों को अभी से महोत्सव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 3:12 AM

बिहारशरीफ : 28 नवंबर से शुरू होने वाले 15 दिवसीय राजगीर महोत्सव की तैयारी के लिए गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम डाॅ त्याग राजन ने सभी अधिकारियों को अभी से महोत्सव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि ग्राम श्री मेला,कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यक्रमों में स्थानीय उपलब्धियों को भी शामिल किया जाये. साथ ही, कृषि से जुड़े नयी तकनीकी उपश्करों को प्रदर्शित किया जाये. कृषि प्रदर्शनी में उद्यान महा विद्यालय नूरसराय की उपलब्धियों को भी शामिल किया जाये. राज्य स्तर पर पर्यटन विभाग व कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जिला स्तर पर भी चार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

इसमें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित कलाकारों के अलावा प्रमुख स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा. डीएम ने महोत्सव को लेकर साफ-सफाई,पेयजल,यातायात व अन्य जन सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर महोत्सव स्थल के प्रमुख स्थानों पर क्लोज सार्किट कैमरे भी लगाये जायेंगे.

इस दौरान हेरिटेज वाक,सदभावना मार्च,तांगा सज्जा,पालकी सज्जा, तांगा रेस, दंगल व खेल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों को भी सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक में महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए देसी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य व राज्य के बाहर व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया.

इस मौके पर उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एम निरंजन सिंह,वरीय उपसमाहर्ता अभय कुमार सिंह सहित महोत्सव की तैयारी से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version