अपने शहर को बनाएं स्मार्ट

बिहारशरीफ : अपने शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नगर निगम द्वारा पूरे शहरी वातावरण को नागरिकों की आकांक्षाओं एवं जरूरत के हिसाब से विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए नगर निगम द्वारा क्षेत्र के आधार पर विकास और पैन शहर के लिए मतदान की व्यवस्था की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:23 AM

बिहारशरीफ : अपने शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नगर निगम द्वारा पूरे शहरी वातावरण को नागरिकों की आकांक्षाओं एवं जरूरत के हिसाब से विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए नगर निगम द्वारा क्षेत्र के आधार पर विकास और पैन शहर के लिए मतदान की व्यवस्था की गयी है.

शहरवासियों के बीच एक फॉर्म का वितरण किया जा रहा है. इसमें नाम,आयु,पता,संपर्क नंबर के अलावा ई-मेल भर कर पूछे गये सवालों के जवाब मांगे गये हैं. शहरवासियों से ग्रीन फील्ड, रेट्रोफिटिंग व री-डेवलपमेंट में किसी एक विकल्प को चुनने की अपील की गयी है.

ग्रीन फील्ड एरिया 250 एकड़ का होगा: आधुनिक सुविधाओं और स्मार्ट समाधान के साथ 250 एकड़ क्षेत्र में ग्रीन फील्ड एरिया होगा इसके तहत चार कॉलम बनाये गये हैं.
-हेगनपुर, लोहरी और मोरा पियासा रोड के उत्तर -पश्चिम
-मगड़ा रोड
-बिहारशरीफ-नालंदा रोड
-बासवन बिगहा, राजा कुआं और मुरौरा पूर्वी दिशा को रखा गया है. शहरवासियों से ग्रीन फील्ड विकास क्षेत्र के लिए इनमें से किसी एक को चुनने की अपील की गयी है.
रेट्रोफिटिंग का क्षेत्र होगा 500 एकड़:बिहारशरीफ के मौजूदा क्षेत्र में अधिक से अधिक 500 एकड़ क्षेत्र का विकास होगा. रेट्रोफिटिंग का अर्थ है मौजूदा बुनियादी सुविधाओं में अपेक्षित विकास. रेट्रोफिटिंग के लिए फॉर्म में दो कॉलम बनाये गये है.
-वार्ड संख्या -15, 16, 17, 24, 25, 26, 27, 28, 30, 34, 35, 36, 37, 38, 40, 41 एवं 42.
-एनएच 82 के साथ-साथ रांची रोड क्षेत्र शहरवासियों से रेट्रोफिटिंग विकास के लिए दोनों कॉलम में से किसी एक को चुनने की अपील की गयी है.
री-डेवलपमेंट से होगा नये ले-आउट का सृजन: री-डेवलपमेंट का अर्थ है पुर्नविकास. इसके तहत विकास क्षेत्र के अंतर्गत नये ले-आउट का सृजन किया जायेगा. री-डेवलपमेंट क्षेत्र के भी दो कॉलम बनाये गये हैं.
-पुर्नविकास स्लम क्षेत्र-सकुनतकलां, सकुनत खुर्द, तकिया पर, अजीजघाट, पासवान टोला, गौढ़ागढ़.
-पुर्नविकास स्लम क्षेत्र- गगन दीवान, थवई, शेरपुर, कोनासरासय व मथुरिया मोहल्ला.
नगर निगम द्वारा शहरवासियों से दोनों कॉलम में से किसी एक को चुनने की अपील की गयी है.
पैन सिटी समाधान: पूरे शहर में मौजूदा बुनियादी सुविधाओं के लिए स्मार्ट समाधान को लागू किया जायेगा. इसके तहत पांच मानक बनाये गये हैं.
-सीसीटीवी निगरानी, अपराध प्रबंधन
-अत्याधुनिक यातायात व्यवस्था एवं स्मार्ट पार्किंग
-सड़क प्रकाश ऊर्जा दक्षता सहित
-स्मार्ट जल प्रबंधन
-स्मार्ट ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन
नगर निगम द्वारा शहवासियों से पूछा गया है कि पैन सिटी समाधान के लिए बिहारशरीफ क्षेत्र में क्या चाहते हैं. शहरवासियों से अपील की गयी है कि इनमें किसी दो कॉलम का चयन करें.
फॉर्म घर- घर पहुंचा कर लोगों से कहा गया है कि इसे भर कर रखें. बाद में कर्मी इसे ले जायेंगे. फॉर्म में स्मार्ट सिटी के दस मूल तत्व बताये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version