छठ पूजन सामग्री का वितरण
बिहारशरीफ : एमडबल्यू टीम, बिहारशरीफ के द्वारा करीब 1200 छठव्रती महिलाओं के बीच छठ पूजा के लिए प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया. एमडबल्यू टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिए प्रसाद सामग्री का वितरण का कार्य पिछले छह वर्षों से किया जा रहा है. प्रसाद के रूप में इसमें […]
बिहारशरीफ : एमडबल्यू टीम, बिहारशरीफ के द्वारा करीब 1200 छठव्रती महिलाओं के बीच छठ पूजा के लिए प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया. एमडबल्यू टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिए प्रसाद सामग्री का वितरण का कार्य पिछले छह वर्षों से किया जा रहा है.
प्रसाद के रूप में इसमें एक नये थैले में दो नारियल, चार-चार पीस सेब एवं संतरा, सांचा, पान का पत्ता इत्यादि रहता है. उन्होंने बताया कि शहर के खंदक पर, चौखंडी पर, हाजीपुर, बिचली खंदक पर, सकूनत कलां मोहल्ले में तथा मुरौरा पंचायत के मुरौरा, एइमा, बिस्कुरवा एवं मुरौरा डीह गांवों में वितरण किया गया.
अंजनी कुमार ने कहा कि सारे गांव के लोगों द्वारा एमडबल्यू टीम का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. हमारे सारे सदस्यों को इस कार्य से असीम शांति मिलती है. कुछ लोग जो सक्षम होते है, उन्हें तो फर्क नहीं पड़ता है, पर जिन्हें वाकई में आवश्यक होती है. उनके चेहरे की संतुष्टि के भाव देखते ही मन खुश हो जाता है. इस कार्य में अनिल कुमार, सुजीत कुमार, डॉ. अरविंद, विनोद कुमार गुप्ता, पंचम नारायण, राकेश कुमार गुप्ता, बबलू जी, गोपाल जी, राजकुमार, गप्पू, श्याम जी, सुबोध जी, शील कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार, रितेश जी, वीरेंद्र कुमार आदि का सफल सहयोग रहा.
इसी प्रकार सार्वजनिक छठ पूजा समिति नगर निगम रोड पीएनबी के निकट शनिवार व रविवार को छठ व्रतधारियों को नि:शुल्क कद्दू एवं अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर व्यवस्थापक मनोज कुमार ने बताया कि इसी प्रकार गढ़ पर मोहल्ले में जाकर भी नि:शुल्क कद्दु एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
इस मौके पर मुन्ना कुमार, पीएनबी लालगंज, चंडी के द्वारा माता स्व. सुमित्रि देवी की याद में करीब 15 क्विंटल कद्दु का वितरण किया गया. इसके लिए अरूण कुमार, कारू उर्फ लाल बाबू के द्वारा भी सहयोग किया गया. इस मौके पर रौशन कुमारी, दीपक कुमारी, समीन, सन्नी कुमार, सुनील कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.