बड़गांव छठ मेले का लिया जायजा
नालंदा : पूर्व मंत्री व नालंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रवण कुमार ने बड़गांव छठ मेले की व्यवस्था का सोमवार को जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बड़गांव जैसा पौराणिक सूर्यपीठ है. यहां के तालाब में स्नान करने व सूर्य मंदिर में पूजा करने से […]
नालंदा : पूर्व मंत्री व नालंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रवण कुमार ने बड़गांव छठ मेले की व्यवस्था का सोमवार को जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बड़गांव जैसा पौराणिक सूर्यपीठ है. यहां के तालाब में स्नान करने व सूर्य मंदिर में पूजा करने से चर्मरोग की समाप्ति हो जाती है.
मेला भ्रमण के दौरान सूर्य तालाब के पानी का हरा देख उन्होंने नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर तालाब के पानी की बेहतर सफाई होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सूर्य तालाब के धार्मिक महत्व को देखते हुए इस तालाब में प्रतिमा विसर्जन पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए.
विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि बड़गांव में 20 सीट वाला एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. बड़गांव में छठव्रतियों के लिए धर्मशाला निर्माण की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया.