10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में किशोर मरा

हिलसा (नालंदा) . फतुहा-हिलसा मुख्य सड़क पर कामता हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह नौ बजे अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल डाला. गंभीर रूप से घायल किशोर का इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने कामता हॉल्ट के पास मुख्य सड़क को […]

हिलसा (नालंदा) . फतुहा-हिलसा मुख्य सड़क पर कामता हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह नौ बजे अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल डाला. गंभीर रूप से घायल किशोर का इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने कामता हॉल्ट के पास मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर तीन घंटे के बाद आवागमन चालू करवा दिया. कामता गांव निवासी राजीव रंजन शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार शनिवार की सुबह कामता हॉल्ट के पास मुख्य सड़क के किनारे जा रहा था. इसी बीच पटना की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक ने उक्त युवक को धक्का मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चिंताजनक स्थिति में उक्त युवक को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे टाटा मैजिक चालक को चिकसौरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. इधर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भाजपा नेता अजरुन प्रसाद विश्वकर्मा तथा राजीव कुमार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा तथा कामता हॉल्ट पर ब्रेकर बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें