बिचौलियों से मुक्त होगा आरटीपीएस काउंटर
बिहारशरीफ : लोक सेवा के काउंटरों को बिचौलियों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठायेगा. काउंटरों पर बिचौलियागिरी करनेवाले को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही लोक सेवा अधिकार को अैार बेहतर व सशक्त बनाये की पहल भी की जा रही है. सेवा का संचालन बेहतर तरीके से करने […]
बिहारशरीफ : लोक सेवा के काउंटरों को बिचौलियों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठायेगा. काउंटरों पर बिचौलियागिरी करनेवाले को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही लोक सेवा अधिकार को अैार बेहतर व सशक्त बनाये की पहल भी की जा रही है. सेवा का संचालन बेहतर तरीके से करने के उद्देश्य से 22 नवंबर को हरदेव भवन में डीएम डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. वर्कशॉप में आइटी सहायक, बीडीओ, सीओ व सभी वरीय डिप्टी कलेक्टर मौजूद रहेंगे.
वर्कशॉप में सेवा के कार्यों में सुधार पर चर्चा की जायेगी. आइटी मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि लोक सेवा अधिकार को और प्रभावशाली बनाये जाने पर भी चर्चा की जायेगी.
18 अधिकारियों पर हो चुका है जुर्माना : समय पर प्रमाणपत्र बन कर लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रमाणपत्र के लिए लोग कार्यालयाें का चक्कर लगाने को विवश हैं. सेवा अधिकार के काउंटरों पर प्रमाणपत्र समय सीमा के अंदर बना कर नहीं दिये जाने पर जिले के कई अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है. जिले के 18 सीओ-बीडीओ पर जुर्माना किया गया है. उक्त अधिकारियों पर 68 हजार 500 रुपये जुर्माना किया गया है.