अगवा कर नाबालिग लड़की की हत्या

बिहारशरीफ(नालंदा). घर के समीप लक्ष्मी पूजा के पंडाल में टीवी देख रही एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी.अपराधियों ने उसके शव को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर स्थित एक कुएं में फेंक दिया.पुलिस ने रविवार की अहले सुबह उक्त कुएं से शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 8:10 PM

बिहारशरीफ(नालंदा). घर के समीप लक्ष्मी पूजा के पंडाल में टीवी देख रही एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी.अपराधियों ने उसके शव को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर स्थित एक कुएं में फेंक दिया.पुलिस ने रविवार की अहले सुबह उक्त कुएं से शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया है.घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जखौर( शाम बिगहा) की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी बेचन पासवान की आठ वर्षीया पुत्री ममता कुमारी अपने दो बड़े भाई क्रमश:आनंद कुमार व प्रेम कुमार के साथ घर के समीप स्थापित लक्ष्मी पूजा पंडाल में लगे टीवी को देखने गयी थी. मृतका के पिता के अनुसार वह पिछले चार दिनों से उक्त पंडाल में जाया करती थी. तीन दिनों पूर्व रात्रि को वह अचानक उक्त स्थान से संदेहास्पद हालात में गायब हो गयी.इस बात की सूचना बिंद थाना को दी गयी.थाना स्तर से भी उक्त बच्ची को काफी खोजा गया.अंतत: बच्ची का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया.घटना के संबंध में पूछे जाने पर बिंद थानाध्यक्ष कुछ स्पष्ट बताने में असमर्थता व्यक्त कर रहे थे.उनके अनुसार अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने सदर अस्पताल में बताया कि उनका किसी से भी किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है.इस घटना को किन तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया,यह उनके समक्ष से परे है.हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version