श्रवण कुमार के दोबारा मंत्री बनने पर लोगों में उत्साह
बेन (नालंदा) : नालंदा विधानसभा क्षेत्र से छट्ठी बार निर्वाचित होनेवाले विधायक श्रवण कुमार को पुन: मंत्री बनाये जाने पर गांववासियों में काफी जोश व उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, श्री कुमार के मंत्री बनने पर उनके घर की देखभाल करनेवाली महिला अजनसिया देवी एवं गांव की कई महिलाओं व पुरुषों ने खुशी जाहिर […]
बेन (नालंदा) : नालंदा विधानसभा क्षेत्र से छट्ठी बार निर्वाचित होनेवाले विधायक श्रवण कुमार को पुन: मंत्री बनाये जाने पर गांववासियों में काफी जोश व उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं, श्री कुमार के मंत्री बनने पर उनके घर की देखभाल करनेवाली महिला अजनसिया देवी एवं गांव की कई महिलाओं व पुरुषों ने खुशी जाहिर की, जबकि युवकों ने आतिशबाजी की. खुशी जाहिर करनेवालों में पड़ोस के शैलेंद्र कुमार, उषा कुमारी (एएनएम), सरोज देवी, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार, मो अहद, मो बन्ने, मो जमील, मो हसनू सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
श्री कुमार के दोबारा मंत्री बनने पर कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रांत के साथ नालंदा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति काफी तेज होगी. साथ ही बेन गांव का भी विकास होगा. उषा कुमारी का कहना है कि श्री कुमार के मंत्री बनने से वे काफी प्रसन्न हैं. ्मंत्री बनने की जानकारी आसपास के लोगों से मिली है.
अजनसिया देवी मंत्री श्रवण कुमार के घर की रखवाली करती हैं. वे कहती हैं कि उसके मालिक दोबारा मंत्री बन गये हैं. यह जानकारी आसपास के लोगों से मिली है. इससे वह काफी खुश हैं. दोबारा मंत्री बनने पर मंत्री के साले सुनील कुमार कहते हैं कि क्षेत्र के अधूरे पड़े कार्यों में तेजी आयेगी.