बेहतर हो अपना शहर
बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को कई संगठनोंं के साथ नगर निगम ने बैठक की. स्वयं सहायता समूह के साथ आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि बिहारशरीफ शहर बेहतर हो. बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक के घरों तक पहुंचनी चाहिए. हर तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. शहर साफ व सुन्दर […]
बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को कई संगठनोंं के साथ नगर निगम ने बैठक की. स्वयं सहायता समूह के साथ आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि बिहारशरीफ शहर बेहतर हो. बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक के घरों तक पहुंचनी चाहिए. हर तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. शहर साफ व सुन्दर होना चाहिए.
विकलांग समाज के लोगों ने भी कहा कि स्मार्ट सिटी के अधीन बनने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में रैंप की व्यवस्था की जाये, ताकि विकलांगो को परेशानी नहीं हो. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी सभी की राय से बनेगी. लोगों द्वारा दिये गये राय के अनुसार ही स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण की दौड़ में बिहारशरीफ को भी शामिल कराने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे है. दूसरे चरण में स्थान मिलने पर ही पहले साल से विकास क लिए राशि मिलने लगेगी.
स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बनानेवाली कंपनी महेन्द्रा एंड महेन्द्रा के रोहित कुमार ने लोगों को स्मार्ट के बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, जीविका, स्वयं सहायता, रिक्शा चालक संघ व विकलांग संघ के लोग भी मौजूद थे. इसी प्रकार स्मार्ट सिटी पर राय लेने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी बैठक की गयी.