दहेज के लिए पत्नी की पीट–पीट कर हत्या

शेखपुरा : दहेज की खातिर हथियावां ओपी के सरिका गांव में पति ने ही अपनी पत्नी की पीट–पीटकर हत्या कर दी. बीती शाम इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति गांव छोड़ भाग निकला. मृतक विवाहिता मीना देवी (30 वर्ष) के भाई व नालंदा जिले के सरमेरा थानान्तर्गत गोपालबाद गांव निवासी राजनंदन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:04 AM

शेखपुरा : दहेज की खातिर हथियावां ओपी के सरिका गांव में पति ने ही अपनी पत्नी की पीट–पीटकर हत्या कर दी. बीती शाम इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति गांव छोड़ भाग निकला.

मृतक विवाहिता मीना देवी (30 वर्ष) के भाई व नालंदा जिले के सरमेरा थानान्तर्गत गोपालबाद गांव निवासी राजनंदन प्रसाद ने इस मामले में आरोपित पति अरूण महतो समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूत्रों ने बताया मृतक महिला के साथ अरूण महतो की दूसरी शादी हुई थी.
पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद अरूण ने मीना से करीब सात साल पहले शादी की थी. हथियावां ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया कि आरोपित पति अक्सर दहेज की खातिर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बताया जाता है कि बीते दिन दोपहर में ही महिला के साथ मारपीट की गयी.
इसके बाद हत्या को अंजाम देने के बाद इसकी भनक ग्रामीणों को जब लग गयी तो घरवाले गांव छोड़ भाग निकले. शाम में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक ने शरीर के विभिन्न हिस्सों एवं सिर पर चोट के निशान हैं.
बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version