मेगा कैंप में बांटे 13 करोड़ के लोन
बिहारशरीफ : आइएमए हॉल में मंगलवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन बैंक के महाप्रबंधक हर्ष चोपड़ा ने किया. श्री चोपड़ा ने लाभुकों से ऋण राशि को सहीं उपयोग करने के साथ हीं ऋण को ससमय चुकाने का आग्रह किया. ताकि […]
बिहारशरीफ : आइएमए हॉल में मंगलवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन बैंक के महाप्रबंधक हर्ष चोपड़ा ने किया. श्री चोपड़ा ने लाभुकों से ऋण राशि को सहीं उपयोग करने के साथ हीं ऋण को ससमय चुकाने का आग्रह किया.
ताकि न तो बैंक को और नाहीं उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े. अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हर जरूरतमंद को ऋण लेकर उसका सदुपयोग करना चाहिए. इसके दुरुपयोग से उन्हें ऋण राशि की अदायगी में परेशानी के साथ स्वयं आर्थिक संकट को झेलने के लिए विवश होना पड़ेगा.
क्षेत्रीय अधिकारी बागीश प्रसाद मिश्र ने शिविर को संबोधित करते हुए बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत 2323 लोगों के बीच 13 करोड़ 18 लाख रुपये ऋण राशि का वितरण किया गया. क्षबी भूषण सिन्हा, प्रभात रंजन, अरबिंद प्रसाद, कुमार अंकुश, जीविका के जिला प्रभारी संतोष कुमार सहित विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक मौजूद थे.