निगम लगायेगा 100 यूरिनल, 50 बैरियर

बिहारशरीफ : जनसेवा में नगर निगम द्वारा शहर में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए योजनाओं नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक से पारित कर दिया गया है. मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक से योजनाओं की मंजूरी दी गयी. मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता व नगर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 5:49 AM

बिहारशरीफ : जनसेवा में नगर निगम द्वारा शहर में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए योजनाओं नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक से पारित कर दिया गया है. मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक से योजनाओं की मंजूरी दी गयी. मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता व नगर आयुक्त कौशल कुमार की उपस्थिति में बैठक की गयी. जन सेवा के तहत शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक सौ स्थानों पर यूरिन प्वाइंट बनाया जायेगा.

हर प्वाइंट पर महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्वाइंट होंगेे. उक्त योजना पर एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर निगम द्वारा स्थानों का चयन किया जा रहा है. हर चौक-चौराहों पर एक-एक प्वाइंट बनेंंगंे.

साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 50 स्थानों पर ट्रैफिक बैरियर भी लगाये जायेंगे. जिस पर करीेब 50 लाख रुपये व्यय किये जायेेंगे. इस मौके पर उपमेयर शंकर कुमार, अविनाश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

दुकानों का बढ़ेगा आठ गुणा किराया : नगर निगम की आपनी मार्केट व दुकानों का किराया बढ़ाने की सहमति भी बैठक से पारित कर दिया गया है. दुकानों का करीब आठ गुणा किराया बढ़ाया जायेगा.
साथ ही दुकानों का पुन: एग्रीमेंट की जायेंगी. वर्ष 2016 जनवरी से नये प्रावधान के अनुसार दुकानों की एग्रीमेंट की जायेेगी. साथ ही वैसे दुकान जो खाली है उसका बंदोबस्त की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version