profilePicture

सड़क लूट की योजना बनाते दो धराये

बिहारशरीफ/नूरसराय : नालंदा पुलिस ने एक सड़क लूट एक बड़ी योजना को विफल करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल व एक कारतूस के साथ धर दबोचा. दो बाइक पर सवार पांच अपराधी मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के मुरकट्टा खंधा के से सटे लिंक रोड पर लूटपाट की नीयत से जमा हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 1:55 AM

बिहारशरीफ/नूरसराय : नालंदा पुलिस ने एक सड़क लूट एक बड़ी योजना को विफल करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल व एक कारतूस के साथ धर दबोचा. दो बाइक पर सवार पांच अपराधी मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के मुरकट्टा खंधा के से सटे लिंक रोड पर लूटपाट की नीयत से जमा हुए थे.

घटना की सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खदेड़ कर दो को गिरफ्तार कर लिया,हालांकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से तीन अपराधी भागने में सफल रहे.बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि स्थानीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियारों से लैस बाइक सवार पांच अपराधी थाना क्षेत्र के कठनपुरा गांव के मुरकट्टा खंधा में जमा होकर सड़क से गुजरने वाले राहगीर व छोटे-बड़े वाहनों को लुटने को लेकर आये हुए हैं.

जानकारी के तत्काल बाद थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन दल-बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर दो को खदेड़ कर धर दबोचा. विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि मौके से गिरफ्तार होने वाले अपराधियों में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ लल्ला एवं थरथरी थाना क्षेत्र के अतमल चक गांव निवासी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उनकी वह बाइक भी जब्त कर ली है,जिससे दोनों उक्त स्थान पर पहुंचे थे. तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं.प्रेस वार्ता के दौरान विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस इनके लोकल लिंक की जांच भी कर रही है.डीएसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व उसी स्थान पर एक लूटपाट की घटना घटी थी,जिसमें दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.इसके अलावे मानपुर थाना के केवल बिगहा गांव में चार दिन पूर्व घटी डकैती की एक भीषण वारदात में दोनों संलिप्तता की बात सामने आयी है.इस मामले में उन ग्रामीणों ने उक्त दोनों अपराधियों की पहचान की है,जिनसे दोनों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.इस मामले में दो और अपराधियों की तलाश जारी है.
आरोपितों की हुई गिरफ्तारी:बिहारशरीफ. दीप नगर थाना पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे पवन सिंह व प्रहलाद सिंह नामक व्यक्ति को बुधवार को थाना क्षेत्र के फतेहली गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उक्त बातों की जानकारी दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version