पर्यटन सचिव ने सभी कार्यक्रमों का ससमय तैयारी का अधिकारियों को दिया निर्देश

बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव इस बार देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए पहले से आकर्षक एवं यादगार रहेगा. महोत्सव में भारतीय संस्कृति के सभी रंगों की झलक मिलेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरी कर लेना आवश्यक है. उक्त बातें पर्यटन सचिव श्रीमती हरजीत कौर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल, राजगीर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:00 AM

बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव इस बार देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए पहले से आकर्षक एवं यादगार रहेगा. महोत्सव में भारतीय संस्कृति के सभी रंगों की झलक मिलेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरी कर लेना आवश्यक है.

उक्त बातें पर्यटन सचिव श्रीमती हरजीत कौर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल, राजगीर में महोत्सव की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा.

श्रीमती कौर ने संबंधित सभी अधिकारियों को तैयारियों की गति को और तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज से ही पर्यटन विभाग के अधिकारी राजगीर में कैंप कर कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे.

मिलेगी बिहारी ग्राम्य संस्कृति की झलक :
राजगीर महोत्सव में पहली बार सांस्कृतिक ग्राम के माध्यम से बिहारी ग्राम्य संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति की जायेगी. इनमें मगध, मिथिला, अंगिका एवं भोजपुरी संस्कृति के विभिन्न त्योहारों, साज-सज्जा, संस्कृति एवं खान-पान का पर्यटक दर्शन कर सकेंगे.
सांस्कृतिक गांव में बिहार के क्षेत्रीय संगीत व नृत्य का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. सांस्कृतिक ग्राम में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों की मिट्टी की सोंधी महक से महोत्सव के आकर्षण मे चार चांद लगेगा.
हेरिटेज वाक में देशी व विदेशी पर्यटक होंगे शामिल :
राजगीर महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले हेरिटेज वाक सह पर्यटकों की सहभागिता सुनिश्चित किया जायेगा. पर्यटन सचिव श्रीमति कौर ने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने बैठक की जानकारी दी कि ग्राम श्री मेला, हेरिटेज वाक, खेल महोत्सव, फिल फेस्टिवल समेत सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस दौरान स्टेज, दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, साज-सज्जा, प्रकाश, पेयजल, व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
राजगीर खेल महोत्सव के दौरान तांगा रेस, दंगल, महिला महोत्सव सहित सभी कार्यक्रमों के भव्य आयोजन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया . बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, पर्यटन निदेशक उमाशंकर प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता रामनिरंजन सिंह, अभय कुमार सिंह, रामबाबू, बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र राम, संजय कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version