Loading election data...

शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित

बिहारशरीफ (नालंदा) : जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बियावानी में गुरुवार को सत्र 2013-14 के पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महावीर प्रसाद ने कहा कि आज सरकार के पास प्रशिक्षित एवं योग्य शिक्षकों की काफी कमी है. अच्छी शिक्षा व्यवस्था होने के बाद भी शिक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:20 PM
बिहारशरीफ (नालंदा) : जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बियावानी में गुरुवार को सत्र 2013-14 के पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महावीर प्रसाद ने कहा कि आज सरकार के पास प्रशिक्षित एवं योग्य शिक्षकों की काफी कमी है. अच्छी शिक्षा व्यवस्था होने के बाद भी शिक्षा में काफी कमी देखी जा रही है. जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इस कमी को दूर करने में सहायक साबित होगा. महाविद्यालय के सचिव शैलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में एनसीटीई के मुताबिक इस कॉलेज का निर्माण कराया गया है. आने वाले दिनों में जो भी विद्यार्थी के मुताबिक कमी होगी, उसे पूरा कराया जायेगा. आर.लाल. कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य सतीश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार के विद्यालयों में अभी भी प्रशिक्षित शिक्षकों की काफी कमी है. इस जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से ही इस कॉलेज का निर्माण किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. प्रवीण कुमार पुरंदरे ने करते हुए कहा कि इस कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त होगी. उन्होंने कॉलेज में नियमित रूप से वर्ग संचालन करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस कॉलेज का उद्देश्य नयी पीढ़ी को शिक्षित करना है. इस मौके पर मुखिया धनंजय कुमार, शंभु शरण सिन्हा, कपिलदेव प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, शंभु प्रसाद एवं कॉलेज के छात्र-छात्रएं व शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version