मद्य निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

बिहारशरीफ : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को गुरुवार को सोगरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये मूल्य की पुस्तकें, द्वितीय स्थान पाने वाले को 750 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 1:15 AM

बिहारशरीफ : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को गुरुवार को सोगरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये मूल्य की पुस्तकें, द्वितीय स्थान पाने वाले को 750 रुपये मूल्य की तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 500 रुपये मूल्य की पुस्तकें भेंट किये गये. पुरस्कार के रूप में भेंट की गई. सभी पुस्तकें महापुरुषों के जीवनी पर आधारित थी.

निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी:
नाम स्कूल का नाम स्थान
स्वीटी रानी- एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ -प्रथम
कुमारी रजनीगंधा- परमेश्वरी देवी हाई स्कूल मथुरिया- द्वितीय
गौरव कुमार-बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल बिहारशरीफ- तृतीय
चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी:
बलबंत कुमार-आरबीआई स्कूल नालंदा-प्रथम
श्याम कुमार- आदर्श हाई स्कूल बिहारशरीफ- द्वितीय
पिंकाक्षी सोनी-जवाहर कन्या विद्यालय झींगनगर-तृतीय

Next Article

Exit mobile version