19.38 करोड़ से बनेगा नया रोपवे.
राजगीर : सीएम नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर के घोड़ाकटोरा झील का बैटरी चालित वाहन से भ्रमण किया. वहां घंटों वोटिंग करने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों से विमर्श किया और विकास कार्यों पर प्रसन्नता जतायी. झील के बीचोबीच प्रस्तावित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक […]
राजगीर : सीएम नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर के घोड़ाकटोरा झील का बैटरी चालित वाहन से भ्रमण किया. वहां घंटों वोटिंग करने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों से विमर्श किया और विकास कार्यों पर प्रसन्नता जतायी. झील के बीचोबीच प्रस्तावित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जानकारी के मुताबिक कीमती पत्थरों से निर्मित प्रतिमा 50 फुट की बनेगी. प्रतिमा के दोनों ओर साधकों और श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा के लिए भी जगह होगी. वोटिंग के समय उनके वोट पर प्रशांत किशोर व राजगीर के नवनिर्वाचित विधायक रवि ज्योति सवार थे. दूसरे वोट पर मंत्री, विधायक और सरकार के वरीय अधिकारियों ने वोटिंग की. घोड़ाकटोरा से लौटने के बाद रोपवे परिसर में फोर सीटर रोपवे का शिलान्याश किया. इस पर 19 करोड़ 38 लाख की लागत आयेगी.
इसका निर्माण हरियाणा की निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जायेगा. रोपवे की लंबाई 613 मीटर होगी. केबिन पूरी तरह से शीशे से ढका होगा. इस मौके पर पर्यटन प्रधान सचिव हरजौत कौर, पर्यटन निगम के डायरेक्टर लक्ष्मी प्रसाद चौहान, पर्यटन निदेशक उमा शंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष शंकुतला देवी, जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, विपिन यादव, विपिन चंद्रवंशी, अशोक कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, महम्मुद बख्खो, पप्पू बनौरियां, मुन्ना सिद्धिकी, मुन्ना मलिक, रफीक खान, डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम, एसपी विवेकानंद, एसडीएम लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा, जेपी यादव आदि मौजूद थे.