बिहारशरीफ (नालंदा). बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ एमएल चौधरी ने गुरुवार को उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के भवन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा महाविद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्रओं से संवाद किया. कॉलेज के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देख कुलपति ने निर्माण एजेंसी के कर्मियों को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने निर्माण एजेंसी एनबीसीसी के चेयरमैन से भी बात की और उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया. कुलपति डॉ एमएल चौधरी ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा करने का वायदा किया था, लेकिन उस अनुरूप कार्य में लगे कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया. कुलपति डॉ एमएल चौधरी ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा करने का वादा किया था, लेकिन उस अनुरूप कार्य की प्रगति नहीं है. अभी काफी निर्माण कार्य किये जाने है.कुलपति डॉ एमएल चौधरी ने बताया कि उद्यान महाविद्यालय नूरसराय की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयास से किया गया है. इसलिए इस कॉलेज का उद्घाटन भी सीएम साहब से कराने का प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में इस कॉलेज का उद्घाटन करने का समय लिया जायेगा. कुलपति ने उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में पदस्थापित कृषि वैज्ञानिकों को शोध कार्य के लिए 80 लाख रुपये उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यहां कई अच्छे कृषि वैज्ञानिक पदस्थापित है. कई वैज्ञानिकों का शोध कार्य बहुत ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के शोध कार्य को बढ़ावा दिया जायेगा और इसमें पैसे की कमी नहीं होगी. कुलपति ने कहा कि फिलहाल कॉलेज में शिक्षकों की कमी नहीं है. अगले छह माह में कई फैकल्टी में और शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल कॉलेज में 25 सीटों पर छात्रों का नामांकन हो रहा है, लेकिन भविष्य में सरकार से सीट बढ़ाने का अनुरोध किया जायेगा. छात्र-छात्रओं से किया संवाद : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ. एम.एल चौधरी ने उद्यान महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं के साथ संवाद किया और पढ़ाई, आवास सहित अन्य विषयों की जानकारी प्राप्त की. कुलपति ने बताया कि यहां के छात्र-छात्रएं कॉलेज की व्यवस्था से खुश है. कुलपति ने बताया कि जल्द ही उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में किसान ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस ट्रेनिंग सेंटर में एक हजार किसानों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था होगी. इसके बाद अगले फेज में ट्रेनी हॉसटल का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके अलावा एक छोटा गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जायेगा. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य पंचम कुमार सिंह, डॉ अजरुन प्रसाद सिंह, यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ एमडी ओझा आदि मौजूद थे.
बनेगा किसान ट्रेनिंग सेंटर
बिहारशरीफ (नालंदा). बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ एमएल चौधरी ने गुरुवार को उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के भवन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा महाविद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्रओं से संवाद किया. कॉलेज के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देख कुलपति ने निर्माण एजेंसी के कर्मियों को जम कर फटकार लगायी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement