बिहारशरीफ(नालंदा). अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक को अज्ञात स्थान पर बंधक बना उसकी हत्या कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद शव को दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव के समीप एक पुल के पास फेंक कर फरार हो गये.पुलिस ने गुरुवार को उक्त स्थान से युवक के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेजा है.युवक की पहचान नहीं होने की बात पुलिस द्वारा बतायी गयी है.युवक के पूरे बदन पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. दीप नगर थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान को लेकर पुलिस के स्तर से काफी प्रयास किये गये,हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है. यहां बता दें कि पिछले एक सप्ताह के भीतर नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल हत्या की सात वारदातों को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें दो नाबालिग लड़की की सहित तीन को अगवा कर मौत के घाट उतारा गया,हालांकि नालंदा पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में सभी अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
बंधक बना कर युवक की हत्या
बिहारशरीफ(नालंदा). अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक को अज्ञात स्थान पर बंधक बना उसकी हत्या कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद शव को दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव के समीप एक पुल के पास फेंक कर फरार हो गये.पुलिस ने गुरुवार को उक्त स्थान से युवक के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement