पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष तेज

बिहारशरीफ : टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया. संघ का प्रथम जिला सम्मेलन स्थानीय आइएमए हॉल में हुआ. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पांडेय ने कहा कि वेतनमान एवं अधिकार के लिए शिक्षक संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में जिला कमेटी का गठन कर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:41 AM

बिहारशरीफ : टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया. संघ का प्रथम जिला सम्मेलन स्थानीय आइएमए हॉल में हुआ. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पांडेय ने कहा कि वेतनमान एवं अधिकार के लिए शिक्षक संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में जिला कमेटी का गठन कर कुमार अमिताभ को जिलाध्यक्ष बनाया गया.

श्री पांडेय ने कहा कि सरकार ने जो वेतनमान दिया है वह छलावा है. इस अवसर पर कुमार अमिताभ, प्रशांत प्रियदर्शी, अखिलेश कुमार, अश्विनी राज, मुकेश कुमार, विद्यानंद कुमार, अजीत सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. जिला कमेटी में अखिलेश कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार रजक को जिला सचिव, सरला कुमारी को जिला सह सचिव, संतोष कुमार को कोषाध्यक्ष एवं मुकेश कुमार को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version