शेखपुरा . जिले के रामाधीन महाविद्यालय में बीए पार्ट टू की परीक्षा बिना किसी सूचना के तीसरी बार स्थगित करने से गुस्साये सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने एनएच छह एवं 16 को घंटों जाम रखा. इस मौके पर लखीसराय छात्र यूनियन संघ के नेता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित परीक्षार्थियों में पटना जिले के अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, जमुई जिले के अश्विनी कुमार एवं बरबीघा के विक्रम कुमार, नागेंद्र कुमार के अलावा अर्चना कुमारी, सावित्री कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं सोनी कुमारी ने आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने बताया कि करीब 8 माह लेट 16 नवंबर को आयोजित बीए पार्ट टू की परीक्षा तीसरी बार रद्द कर दिया गया. परीक्षा में शामिल होनेवाले सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने अपनी ग्रुप डी की परीक्षा को छोड़ कर परीक्षा देने पहुंचे थे. इस मौके पर आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने बताया कि तीन साल का स्नातक कोर्स आठ साल में पूरा किया जा रहा है. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से लाखों छात्र-छात्रओं का भविष्य अधर में लटक रहा है. छात्रों के इस हंगामे के दौरान शेखपुरा-लखीसराय, शेखपुरा-सिकंदरा एवं बरबीघा-शेखपुरा सड़क मार्ग पर यात्रियों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आनंद मिश्र ने छात्र-छात्रओं की समस्याएं सुन कर यातायात बहाल करने की दिशा में पहल कदमी की. थानाध्यक्ष के काफी मशक्कतों के बाद करीब दो घंटे बाद अभ्यर्थियों ने जाम तोड़वाया. प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम की छुट्टी पूर्व में 14 एवं 15 नवंबर को दी गयी थी. इसके बाद तिथि में फेरबदल होने के कारण छुट्टी 15 एवं 16 नवंबर को हो जाने के कारण विश्वविद्यालय बंद रहा. इसकी सूचना महाविद्यालय प्रांगण में चिपकाया गया था.
छात्रों ने किया हंगामा
शेखपुरा . जिले के रामाधीन महाविद्यालय में बीए पार्ट टू की परीक्षा बिना किसी सूचना के तीसरी बार स्थगित करने से गुस्साये सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने एनएच छह एवं 16 को घंटों जाम रखा. इस मौके पर लखीसराय छात्र यूनियन संघ के नेता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement