ताजिया जुलूस के दौरान पथराव, दारोगा घायल

प्रतिनिधि, बिहारशरीफ शहर के बनौलिया मुहल्ले में शनिवार को ताजिया जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिससे स्थिति बिगड़ गयी. असामाजिक तत्वों ने कई चक्र गोलियां भी चलायीं. लेकिन, पुलिस- प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. पुलिस-प्रशासन ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 10:38 PM

प्रतिनिधि, बिहारशरीफ शहर के बनौलिया मुहल्ले में शनिवार को ताजिया जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिससे स्थिति बिगड़ गयी. असामाजिक तत्वों ने कई चक्र गोलियां भी चलायीं. लेकिन, पुलिस- प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. पुलिस-प्रशासन ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि पथराव के बाद कुछ पटाखे छोड़े गये थे. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए स्वयं हाथ में पिस्टल ले लिया. पथराव के दौरान वहां पर मौजूद एक सहायक दारोगा कृष्ण देव सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि छह अन्य नागरिक भी घायल हो गये. घायलों में मो जुबैर, मो जब्बार, उमेश कुमार, मो कमाल, मो शाहनवाज सहित एक अन्य शामिल हैं. जख्मी दारोगा को तत्काल स्थानीय सदर अस्पताल में शेष पेज 19 पर ताजिया जुलूस के.. भरती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर हैं. यह घटना सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुई, जब ताजिया लेकर लोग जा रहे थे. इसके बाद डीएम पलका साहनी और एसपी डॉ सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है. जुलूस के दौरान भराव पर कुछ असमाजिक तत्वों ने मिठाई की एक दुकान में लूटपाट व तोड़फोड़ की. हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. इधर, बनौलिया मुहल्ले को पुलिस छावनी से तब्दील कर दिया गया है. डीएसपी व मजिस्ट्रेट की निगरानी में वहां पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि सौहार्द बिगाड़नेवालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ताजिया जुलूस को पूरी सुरक्षा में पहलाम करा दिया गया. एसपी ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. शहर की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जिले के सभी थानाध्यक्षों को भी एसपी ने विशेष हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version