टैक्स टोकन के विरोध में नहीं चले टेंपो

बिहारशरीफ : टैक्स टोकन व रंगदारी लिये जाने के विरोध मेें शनिवार से शहर में टेंपो परिचालन ठप हो गया है. आठ सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने अनिश्चचितकालीन हड़ताल कर दिया है. टेंपो परिचालन ठप रहने से शहर के लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी है. दिन भर पैदल चलने को लोग विवश दिखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 1:56 AM

बिहारशरीफ : टैक्स टोकन व रंगदारी लिये जाने के विरोध मेें शनिवार से शहर में टेंपो परिचालन ठप हो गया है. आठ सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने अनिश्चचितकालीन हड़ताल कर दिया है. टेंपो परिचालन ठप रहने से शहर के लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी है. दिन भर पैदल चलने को लोग विवश दिखे.

विकल्प के रुप मेें टमटम व रिक्शा की सवारी करनी पड़ी. रामचंद्रपुर बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन सभी जगह यात्रियों को अपना सामान स्वयं लेकर पैदल चलना पड़ रहा था. खासकर महिलाओं व बच्चों की हालत पैदल चलने से पस्त हो रहा था. चालक महेश कुमार,अनुज कुमार,चिंतामणि समेत सैकड़ों लोगों ने बताया कि परिचालन के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल मोड़, खंदक बस स्टैंड के पास भी टॉल टैक्स लिया जा रहा है.

जबकि रेलवे स्टेशन के पास जाने पर उस क्षेत्र के दबंगों द्वारा हर टेंपो से बीस रुपये रंगदारी ली जाती है. रंगदारी नहीं दिये जाने पर गाली गलौज किया जाता है. नालंदा जिला टेंपो चालक संंघ के जिला सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब हड़ताल जारी रहेगा.

एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि हड़ताल किन कारणों से हड़ताल कर रहे है इसकी सूचना नहीं दी गयी है. सूचना दिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोई जबरन रंगदारी की मांग करता है वह गलत ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version