Loading election data...

मोदी पीएम बनेंगे तो टूट जायेगा देश

मोदी पीएम बनेंगे तो टूट जायेगा देश त्नगरीबों को हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं लालू : रामकृपाल हिलसा (नालंदा) . राजद ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जेहाद छेड़ दिया है. किसी भी कीमत पर ऐसी ताकतों को सर उठाने नहीं दिया जायेगा. बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा अंदर से मिले हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 10:17 PM

मोदी पीएम बनेंगे तो टूट जायेगा देश

त्नगरीबों को हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं लालू : रामकृपाल

हिलसा (नालंदा) . राजद ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जेहाद छेड़ दिया है. किसी भी कीमत पर ऐसी ताकतों को सर उठाने नहीं दिया जायेगा. बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा अंदर से मिले हुए हैं. इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. भाजपा आरएसएस और नरेंद्र मोदी सांप्रदायिकता का जहर घोल कर देश की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. उक्त बातें बुधवार को राजद के प्रधान महासिचव सह सांसद रामकृपाल यादव ने करायपरशुराय बाजार में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश टूट कर बिखर जायेगा. नीतीश कुमार और भाजपा नाटक कर रहे हैं. 17 वर्षो तक केसरिया चादर ओढ़ कर जनता को धोखा दे रहे हैं. लालू प्रसाद ने गरीब-गुरबा, छात्र, पिछड़ा, अतिपिछड़ा लोगों को आवाज देने का काम किया है तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है. कॉरपोरेट घराने के बेटे विदेश में पढ़ कर गरीब-असहाय के बेटे को भी एसपी, डीएम बनने की लालसा है. लालू जी जेल में बंद होने के बाद भी कहा कि वे गरीबों असहायों, शोषितों, पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ना बंद नहीं करेंगे. पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि आज बिहार में दो भाजपा काम कर रही है एक आडवाणी-नीतीश और दूसरी नरेंद्र मोदी-सुशील मोदी की भाजपा. उन्होंने कहा कि देश के लिए सबसे बड़ा खतरा भाजपा और आरएसएस है. पूर्व विधान पार्षद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के कॉरपोरेट जगत के बिचौलियों के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में हत्या, अपहरण, गैंग रेप, भ्रष्टाचार, अफसरशाही चरम पर है. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलितों, महादलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद ने संदेश दिया है कि नरेंद्र मोदी रूपी सांप्रदायिकता की तलवार को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ता अपनी गरदन भिड़ा दे, लेकिन अवाम को नुकसान नहीं पहुंचने दें. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार से पूरी तरह ऊब चुकी है. भाजपा एवं जदयू दोनों मिल कर कुश्ती कर जनता को मुर्ख बना रही है. जिलाध्यक्ष मो हुमायूं तारिक ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के लिए सभी जाति, धर्म निरपेक्ष शक्तियां एकजुट होकर भाजपा एवं जदयू को सबक सिखायेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो हुमायूं तारिक ने की. इस अवसर पर एकंगरसराय प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद यादव, प्रदेश महासचिव रामजी यादव, शक्ति सिंह यादव, सुनील ठाकुर, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, सीताशरण बिंद, प्रमोद सिंह, नारो यादव, चंदन कुमार, राकेश कुमार, सुनील यादव, खुर्शीद अंसारी, रामजी यादव, उपेंद्र यादव, चंद्रमौली सिंह, नवल यादव, बृजलाला प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, दीपक सिंह समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे. मंच संचालन लक्ष्मी प्रसाद ने किया.

Next Article

Exit mobile version