14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरोद व सितार के तारों की जुगलबंदी ने बांधा समां

– नालंदा हेरिटेज रहा उपविजेता राजगीर : राजगीर महोत्सव के 10 वें दिन देर रात तक दर्शक केडिया बंधु के सितार व सरोद की जुगलबंदी पर झूमते रहे. वहीं, आयोजित खेल महोत्सव में बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें कई […]

– नालंदा हेरिटेज रहा उपविजेता
राजगीर : राजगीर महोत्सव के 10 वें दिन देर रात तक दर्शक केडिया बंधु के सितार व सरोद की जुगलबंदी पर झूमते रहे. वहीं, आयोजित खेल महोत्सव में बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. कबड्डी में कलाबाजियों का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने खेल को रोचक बना दिया. पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा राजगीर महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता को शामिल किया गया था.
इन दिनों महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी तरह के खेलों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि खेल के प्रति लोगों में जागरूकता आ सके. इसी कड़ी में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आरपीएस स्कूल बिहारशरीफ की टीम ने नालंदा हेरिटेज, नालंदा की टीम को पराजित किया. विजेता टीम के सदस्यों रजनीश कुमार, सौरभ कश्यप, प्रिंस कुमार, शुभम आर्या ने प्रशिक्षक राणा रणजीत सिंह के सान्निध्य में प्रदर्शन करते हुए सारे प्वाइंट जमा किये.
अपनी सही तकनीक और शारीरिक मजबूती के दम पर उन्होंने नालंदा हेरिटेज स्कूल को खिताबी दौड़ में पराजित किया. उपविजेता टीम के सदस्य आदित्य आनंद, मोनू कुमार, हर्षवर्धन, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, सन्नी, मोहन प्रधान, कुंदन भारती, दीपक कुमार, अवराज सिंह, साकेत सौरव ने भी प्रशिक्षक सत्यकांत कुमार आर्या के सान्निध्य में अपनी कलाबाजियों का भरपूर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में पवन कुमार, भवेश कुमार, इम्तियाज हैदर, अंगद कुमार आदि के सहयोग से प्रतियोगिता को न्यायपूर्ण संचालन हुआ. विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह नजारत उप समाहर्ता, नालंदा सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में हमारे पारंपरिक खेल समाप्त होने लगे हैं. इस तरह के आयोजनों से लोगों के जेहन में हमारे पारंपरिक खेलों की स्मृति हमेशा बनी रहेगी.
इसी प्रकार महोत्सव के 10 वें दिन आयोजित वन मिनट शो प्रतियोगिता में रोजमेरी लैंड स्कूल की गाजली रहमान एवं कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा आरशी प्रवीण को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला, वहीं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की छात्रा दिप्ती कुमारी एवं सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल की आशमा को द्वितीय तथा सदर आलम मेमोरियल स्कूल की छात्रा निशा एवं मानस जूनियर स्कूल की राधिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें