बस ने छात्र को रौंदा, मौत
बस ने छात्र को रौंदा, मौत नूरसराय (नालंदा) . थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-दनियावां मुख्य मार्ग पर यमुना मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह बिहारशरीफ की ओर जा रही एक बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचलते हुए फरार हो गया. साइकिल सवार छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान प्रखंड क्षेत्र […]
बस ने छात्र को रौंदा, मौत
नूरसराय (नालंदा) . थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-दनियावां मुख्य मार्ग पर यमुना मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह बिहारशरीफ की ओर जा रही एक बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचलते हुए फरार हो गया. साइकिल सवार छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान प्रखंड क्षेत्र के कैड़ी गांव निवासी संजय प्रसाद की 15 वर्षीया पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही कैड़ी-मेयार, यमुनापुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-दनियावां मुख्य मार्ग को लगभग ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के दारोगा सुबोध कुमार, उमेश पासवान, भरत उपाध्याय, बीडीओ तरुण कुमार, थरथरी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, बेना के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, भागनबीघा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर एके सिंह, दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगे. पर, आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग सहित डीएम व स्थानीय विधायक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत सड़क पर ब्रेकर का निर्माण कर दिया. जाम के कारण सड़कों की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी मशक्कत के बाद बीडीओ तरुण कुमार ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. वहीं, डोइया पंचायत की मुखिया चित्रलेखा देवी ने कबीर अंत्येष्टि के रूप में 1500 रुपये दिये. मृतक के पिता संजय प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री साइकिल से नूरसराय ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी यमुनापुर मोड़ के समीप यह घटना घटी. वहीं, नूरसराय थाने की पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दारोगा सुबोध कुमार ने बताया कि फरार बस को पकड़ लिया गया है व वाहनचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.