13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मवेशियों के साथ तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा

हिलसा (नालंदा) : दिन पूर्व चिकसौरा के वाजितपुर से हुई मवेशी की चोरी के मामले में पुलिस मवेशी के साथ तीन चोरों को बख्तियार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार बीते रविवार की देर रात में चोर चिकसौरा थाने के वाजितपुर गांव निवासी कामेश्वर राम के घर से दो भैंस लेकर फरार […]

हिलसा (नालंदा) : दिन पूर्व चिकसौरा के वाजितपुर से हुई मवेशी की चोरी के मामले में पुलिस मवेशी के साथ तीन चोरों को बख्तियार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार बीते रविवार की देर रात में चोर चिकसौरा थाने के वाजितपुर गांव निवासी कामेश्वर राम के घर से दो भैंस लेकर फरार हो गये थे.

प्राप्त सूचना के आधार पर चिकसौरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने टीम गठित कर पटना के बख्तियारपुर में मवेशी बाजार से चोरी की भैंस के साथ रंगे हाथ तीन चोर को धर दबोचा. पकड़े गये चोर करायपरसुराय बाजार के सौदागर कुरैसी, डियावा निवासी साजीन बखो उर्फ गोप जी तथा अकबर बखो है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि चोरी किये गये मवेशी को चोरों द्वारा बख्तियारपुर के मवेशी हाट बाजार में बिक्री के लिए ले जाया गया था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथ चोरों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें