पर्यटन स्थानों पर एटीएम लगाने का निर्देश

बिहारशरीफ. हरदेव भवन में बैंकिंग कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन बैंकों द्वारा लोन देने में कोताही की जायेगी. इस बैंक में सरकारी खाते नहीं रहेंगे. उक्त बैंकों से रुपये निकासी कर सरकारी खाता बंद करने की चेतावनी दी गयी. कहा कि जिन प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:22 AM
बिहारशरीफ. हरदेव भवन में बैंकिंग कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन बैंकों द्वारा लोन देने में कोताही की जायेगी. इस बैंक में सरकारी खाते नहीं रहेंगे.
उक्त बैंकों से रुपये निकासी कर सरकारी खाता बंद करने की चेतावनी दी गयी. कहा कि जिन प्रखंडों में बैंक के शाखाएं कम है,वहां जल्द बैंक शाखाएं खोले. डीएम से करायपरसुराय,बेन और थरथरी में नये बैंक शाखा खोलने का प्रस्ताव मांगा. पर्यटकों के सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में एटीएम लगाने का भी बैंक अधिकारियों को आदेश दिया.
नकद साख जमा अनुपात 40 से कम रहने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की. अभी जिले में नकद साख जमा मात्र 31.98 है. डीडीसी कुंदन कुमार ने बैंक प्रबंधकों को आदेश दिया कि मनरेगा से जुड़े लोगों को जीरो बैलेंस पर खाता खोलें. बैठक में डेयरी, कृषि यंत्र, जीविका के लोगों के बीच स्वरोजगार के लिए बैंक की योजनाओं की जानकारी देकर ऋण धारिकों की संख्या बढ़ाने को कहा गया.
शिक्षा, हॉसिंग, बुनकर, क्रेडिट कॉर्ड देने में सुधार लाने को कहा गया. जिले में वर्तमान समय में विभिन्न बैंकों के 210 शाखाएं और 136 एटीएम कार्यरत है. वित्तीय वर्ष में लोन देने में एचडीएफसी की स्थिति रही है. वहीं लोन देने में सबसे खराब स्थिति ऑवरसीज बैंक की है. अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम, वरीय उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार, एलडीएम अरुण कुमार चौधरी व सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version