विद्युत विभाग के चार अफसरों पर मुकदमा
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता निखिलेश कुमार सहित विद्युत विभाग के चार अफसरों के विरुद्ध बुधवार को कोर्ट परिवार दायर किया गया है. बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मुहल्ला निवासी अंब्रिश कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी केबी पांडेय के न्यायालय में परिवार पत्र संख्या 605सी/13 दायर कर कार्यपालक अभियंता के अलावा सहायक […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता निखिलेश कुमार सहित विद्युत विभाग के चार अफसरों के विरुद्ध बुधवार को कोर्ट परिवार दायर किया गया है.
बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मुहल्ला निवासी अंब्रिश कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी केबी पांडेय के न्यायालय में परिवार पत्र संख्या 605सी/13 दायर कर कार्यपालक अभियंता के अलावा सहायक अभियंता अर्चना कुमारी तथा पूजा कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया है.
परिवार पत्र में आरोप लगाया गया है कि दिनांक 13/05/2013 को दोपहर बाद 12:30 बजे उसके आवास पर पहुंचे तथा दाल मिल चलाने के बदले 10 हजार रुपये की मांग किये तथा नाजायज राशि देने से मना करने पर लप्पड़-थप्पड़ किये तथा 150 मीटर तांबा का तार, 2एचपी का 3 मोटर, 2 एचपी का 1 मोटर, 1 बड़ा बैटरी तथा घर का मीटर उठा कर ले गये.
परिवार पत्र में वादी का कहना था कि उसके आवास होल्डिंग नं. 955 में एक फेज से बहन रेशमी कुमारी के नाम से घरेलू उपयोग के लिए अधिकृत कनेक्शन लिया गया था. जुलाई 2009 तक विद्युत विपत्र का नियमित भुगतान किया गया, लेकिन विभागीय मनमानी के कारण गलत विपत्र दिया गया, जिसके संशोधन के लिए 13 जनवरी 2010 को आवेदन दिया गया था.
वादी द्वारा हाल हीं में स्थित मिल लगाया था, जिसका संचालन डीजल इंजन से किया जाता था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री पांडेय ने परिवाद पत्र को जांच व कार्रवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी आरवीएस परमार के न्यायालय में भेजने का आदेश दिया है.