चांदी लूट की घटना संदेह के घेरे में
बिहारशरीफ : चालीस किलो चांदी की लूट की घटना अब संदेह के घेरे में आ गया है.पुलिस का मानना है कि घटना किसी सोची समझी साजिश का एक परिणाम है.पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में लूट की वास्तविकता सामने आ जायेगी. बुधवार को राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास स्कॉर्पियों सवार […]
बिहारशरीफ : चालीस किलो चांदी की लूट की घटना अब संदेह के घेरे में आ गया है.पुलिस का मानना है कि घटना किसी सोची समझी साजिश का एक परिणाम है.पुलिस का दावा है कि निकट भविष्य में लूट की वास्तविकता सामने आ जायेगी.
बुधवार को राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास स्कॉर्पियों सवार चार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से चालीस किलो चांदी की लूट की थी. इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी पारसनाथ द्वारा संबंधित थाने में एक कांड दर्ज कराया था. मामले की जांच कर रहे राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी पारस नाथ द्वारा पुलिस को बताया गया
कि उक्त चांदी वह कोलकाता से खरीद कर ला रहा था,वहीं दूसरी तरह कोलकाता के संबंधित दुकानदार से चांदी खरीद से संबंधित जानकारी जब पुलिस द्वारा ली गयी तो उक्त दुकानदार ने ऐसी किसी भी चांदी के बेचे जाने की बात से साफ इनकार कर दिया. राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि मामला पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत होता है. पुलिस निकट भविष्य में पूरे रहस्य से परदा उठा देगी. फिलहाल लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.