हिलसा : आगामी 12 दिसंबर को होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत कार्य से अलग रहने का अधिवक्ता संघ द्वारा बैठक कर फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. लोक अदालत में अधिवक्ताओं की बहिष्कार की सूचना अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार हिलसा के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को दिया गया.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए ध्वनी विस्तारक संत्र से जो प्रचार-प्रसार किया जा रहा उसमें अधिवक्ता के विरुद्ध आपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे अधिवक्ताओं को मान सम्मान व प्रतिष्ठा का हनन हुआ है.
आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल किये जाने से क्षुब्ध हिलसा के अधिवक्ताओं के बैठक कर सर्वसम्मति से लोक अदालत को बहिष्कार करने व कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया है. इस दौरान अधिवक्ता संघ द्वारा लिये गये निर्णय की सूचना अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को दिया गया है.
इस बैठक में अधिवक्ता संघ के महासचिव शंभू शरण सिंह प्रेमी, ब्रजमोहन प्रसाद, ललन प्रसाद, राजीव रत्न प्रसाद, समरेन्द्र नाथ विश्वास, पंकज कुमार सोनभद्र, मिथिलेश शर्मा, सत्या नंद सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.