वक्फ की संपत्ति का लिया जायजा

इस्लामपुर : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी मो नौशाद अहमद ने वक्फ की संपत्तियों का जायजा लिया. पत्रकारों को श्री अहमद ने इस्लामपुर में कहा कि कश्मीर के राजा युसूफ शाह की मजार व उनकी प्रेमिका इतिहास प्रसिद्ध हौब्बा खातून के मजारों की मरम्मत व घेराबंदी शीघ्र कराये जाने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 1:17 AM

इस्लामपुर : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी मो नौशाद अहमद ने वक्फ की संपत्तियों का जायजा लिया. पत्रकारों को श्री अहमद ने इस्लामपुर में कहा कि कश्मीर के राजा युसूफ शाह की मजार व उनकी प्रेमिका इतिहास प्रसिद्ध हौब्बा खातून के मजारों की मरम्मत व घेराबंदी शीघ्र कराये जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि पास के कश्मीरीचक में ढहे मसजिद के पुर्ननिर्माण कराये जाने के साथ-साथ भूमि का अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को लिखा जायेगा कि इस्लामपुर के कश्मीरीचक गांव में इतिहास प्रसिद्ध राजा का मजार है. उसकी मरम्मत करायी जाय. इसके मरम्मती के करा देने से युसुफशाह चक के मजार को देखने राज्य से बाहर के पर्यटक भी आयेंगे.
इसके बाद वक्फ के परिसंपत्तियों को कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. कई लोगों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर शिकायत भी किया. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली हसन इमाम, जदयू नेता मो. मुर्तजा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. हैदर अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version