राजगीर महोत्सव का समापन आज
बिहारशरीफ : 15 दिवसीय राजगीर महोत्सव का समापन शनिवार को विशेष समारोह में किया जायेगा. किला मैदान के मुख्य मंच पर आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री अनिता देवी, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद कौशलेंद्र कुमार, आरसीपी सिन्हा सहित जिले के सभी विधायक, […]
बिहारशरीफ : 15 दिवसीय राजगीर महोत्सव का समापन शनिवार को विशेष समारोह में किया जायेगा. किला मैदान के मुख्य मंच पर आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री अनिता देवी, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद कौशलेंद्र कुमार, आरसीपी सिन्हा सहित जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद एवं गणमान्य लोग भाग लेंगे.
सुरमयी व रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का समापन मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक चंदन दास की लोकप्रिय गजलों की प्रस्तुति के साथ होगा. म्यांमार के सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृष्त्य भी इस महोत्सव के अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण होगा