शेखपुरा .मेहुश थाना अंतर्गत रविवार को मिले शव की पहचान हो गयी है. लखीसराय निवासी दीपक कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम निकला. दीपक बाढ़ स्थित एनटीपीसी में कार्यरत था. हत्या के लिए उसे जिले के अधिवक्ता के पैतृक गांव भदरथी लाया गया. बाद में अधिवक्ता पुत्र तथा कथित प्रेमिका के पति और भाई के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर हत्यारोपित अधिवक्ता के पुत्र नंदन कुमार और कथित प्रेमिका के भाई संटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सघन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो मोटरसाइकिल तथा हत्या में प्रयोग लायी गयी प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद कर ली है. रविवार की सुबह शव मिलने के बाद एसपी मीनू कुमारी की देखरेख में जांच का कार्य शुरू कर दिया गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला से बुलायी गयी टीम ने पूरी साक्ष्य इकट्ठा की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिल रहे सुरागों पर एसपी ने इस मामले के सुलझाने के लिए चार टीमें गठित कर दी. शेखपुरा के अलावा पटना, नालंदा, लखीसराय आदि जिलों से घटना का तार जोड़ कर मामला राफ-साफ कर दिया गया. एसपी मीनू कुमारी ने सोमवार को आदर्श थाना, शेखपुरा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी बातों की बारीकी से खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक दीपक कुमार का अवैध संबंध नालंदा जिले के चंडी थानाअंतर्गत नरसंडा गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी से था. अमित कुमार की पत्नी भी अपने पति से तलाक लेकर मृतक दीपक के साथ जीवन व्यतीत करना चाहती थी. इसी बीच दीपक की प्रगाढ़ता देख कर उसके पति अमित कुमार, उसकी पत्नी के भाई पटना जिले के बेलछी थाना अंतर्गत एकडंडा निवासी संटू कुमार तथा अधिवक्ता पुत्र नंदन कुमार के साथ मिल कर हत्या की योजना बनायी. जिले के भदरथी के ग्रामीणों ने बताया कि हत्या की रात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग अधिवक्ता के घर आये थे. अधिवक्ता का वह पैतृक घर पूरी तरह वीरान था. वर्षो से कोई उसमें रह नहीं रहा था. अधिवक्ता के घर से खून से सनी प्लास्टिक की पतली रस्सी भी पुलिस ने जब्त की और अनुसंधान को आगे बढ़ाया. इस मामले में गिरफ्तार दोनों ने पुलिस के समक्ष हत्या की सारी बातें स्वीकार कर ली हैं. मिनट-मिनट किये गये अपराध का ब्योरा उन्होंने पुलिस को दिया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान लगभग पूरा हो गया है. अब केवल अमित कुमार की गिरफ्तारी की जानी है. पुलिस इस मामले में इन लोगों के किसी आपराधिक इतिहास की बात से इनकार किया है, परंतु शातिर अपराधी गिरोह के तार भी खोजे जा रहे हैं.
अधिवक्ता के घर में हुई थी हत्या
शेखपुरा .मेहुश थाना अंतर्गत रविवार को मिले शव की पहचान हो गयी है. लखीसराय निवासी दीपक कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम निकला. दीपक बाढ़ स्थित एनटीपीसी में कार्यरत था. हत्या के लिए उसे जिले के अधिवक्ता के पैतृक गांव भदरथी लाया गया. बाद में अधिवक्ता पुत्र तथा कथित प्रेमिका के पति और भाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement