वर्ष 2017 तक निर्माण पूरा होने की है संभावना

बिहारशरीफ : जिले में सड़कों की जाल बिछने वाली है. सड़क भी ऐसी कि किसी क्षेत्र से सुगमता से आवागमन हो सके. सड़कों की जाल बिछने के साथ ही फोर लेन व टू लेन पर भी जल्द ही काम शुरू होने वाला है. फिलहाल सड़क निर्माण की प्रारंभिक चरण का काम भूमि अधिग्रहण का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:44 AM

बिहारशरीफ : जिले में सड़कों की जाल बिछने वाली है. सड़क भी ऐसी कि किसी क्षेत्र से सुगमता से आवागमन हो सके. सड़कों की जाल बिछने के साथ ही फोर लेन व टू लेन पर भी जल्द ही काम शुरू होने वाला है. फिलहाल सड़क निर्माण की प्रारंभिक चरण का काम भूमि अधिग्रहण का काम शुरू करने से पहले भूमिधारकों को नोटिस भेजा जा रहा है. जमीन अधिग्रहण काम शुरू होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

बिहारशरीफ से गया तक फोर लेन बनेगी सड़क:
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए बिहारशरीफ से राजगीर होते हुए गया तक फोर लेन सड़क बनायी जायेगी. इस मार्ग के बीच में आने वाले गांवों की जमीन का अधिग्रहण कर सड़क को फोर लेन बनाया जायेगा. पर्यटन स्थल के क्षेत्रों को आवागमन के लिए चकाचक करने व दूरी कम करने के लिए मार्ग की चौड़ीकरण की जायेगी.
संभावना है कि जनवरी 2016 तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिये जाने की संभावना है. भूमि अधिग्रहण के दौरान कई तरह की अड़चने आ रही है. इन अड़चनों को दूर करने का प्रयास भू-अर्जन व एनएच के द्वारा की जारी है.
बिहारशरीफ से शेखपुरा तक टू लेन होगी सड़क:
बिहारशरीफ से शेखपुरा मार्ग को भी टू लेन किये जाने की योजना है. इसके लिए भी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दायरे में आने वाल भूमि के स्वामियों को चिन्हित कर नोटिस करने की कार्रवाई की जा रही है.
वर्ष 2017 तक निर्माण पूरा होने की है संभावना:
भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. संभावना है कि वर्ष 2017 के अंत तक निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. फोर लेन व टून लेन सड़क बनने से लोगों को बेहद फायदा होगा. सड़क जाम से निजात हो मिल जायेगी. सड़के चकाचक होने से आवागमन करने में समय की भी बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version