सीएस के निरीक्षण में डॉक्टर समेत दो अनुपस्थित, वेतन निकासी पर रोक

बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सिविल सर्जन ने ठोस कदम उठाया है. इसके तहत जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करने का काम शुरू कर दिया. बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक चिकित्सा पदाधिकारी सहित दो कर्मी अनुपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:31 AM

बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सिविल सर्जन ने ठोस कदम उठाया है. इसके तहत जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करने का काम शुरू कर दिया. बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक चिकित्सा पदाधिकारी सहित दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

यहां उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ त्रिपुरारी चरण को कई दिशा निर्देश दिये. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा चिकित्सकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने चेरो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेरो अस्पताल का एक फॉमॉस्टिक बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाया गया.

इसी तरह इसुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सक बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त अस्पतालों के अनुपस्थित चिकित्सक व फॉमासिस्ट से जवाब तलब किया है. साथ ही अनुपस्थित अवधी के दिन का वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रबंधक के वेतन में दस फीसदी कटौती कर दी है.

Next Article

Exit mobile version