OMG ! दुष्कर्म के बाद महिला की गरदन काट ले भागे दरिंदे

बिहारशरीफ / नूरसराय : दुष्कर्म के बाद महिला की गरदन काट कर अपराधी अपने साथ लेते गये.घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव के समीप घटी.पुलिस ने गुरुवार की सुबह उक्त स्थान से महिला की सिर कटी लाश बरामद की है.अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद महिला के शरीर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:32 PM

बिहारशरीफ / नूरसराय : दुष्कर्म के बाद महिला की गरदन काट कर अपराधी अपने साथ लेते गये.घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव के समीप घटी.पुलिस ने गुरुवार की सुबह उक्त स्थान से महिला की सिर कटी लाश बरामद की है.अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद महिला के शरीर को अर्धनग्न हालात में छोड़ कर फरार हो गये.पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी महिला का सिर नहीं मिल पाया है.प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म से जुड़ा प्रतीत होता है,हालांकि संबंधित थाना पुलिस दुष्कर्म से संबंधित कोई भी बात बताने से खुद को बचा रही है.घटनास्थल के पास से महिला की टूटी चूडि़यां व खून के धब्बे भारी मात्रा में पाये गये हैं. उक्त स्थान पर संघर्ष के निशान को भी पुलिस ने रेखांकित किया है.

अपराधियों द्वारा महिला के दाहिने हाथ भी काटे गये हैं.शरीर के सभी स्थानों पर तेज धार हथियार के निशान पाये गये हैं.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार व नूरसराय थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है.विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला विवाहित लगती है.घटना किन लोगों द्वारा व क्यों दिया गया इसको लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है.

घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को देखने से पता चलता है कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी.घटनास्थल के पास से महिला का एक सैंडिल भी मिला है,वहीं जूते के निशान भी पाये गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की संध्या आठ बजे तक उक्त स्थान पर सब सामान्य था. यह घटना आठ बजे के बाद ही घटी है. महिला की पोशाक के आधार पर यह कहा जा रहा है कि वह किसी अच्छे घर से संबंध रखती है. विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जायेगा.

फिलहाल पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है.घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड भी आता है.

Next Article

Exit mobile version